एटा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के एटा जिले के ग्राम असरौली के 42 लाेग सोमवार की शाम छह बजे दो पिकअप में सवार होकर राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। महिलाएं व बच्चे एक पिकअप में और पुरुष दूसरे पिकअप में बैठे थे। खाटू श्याम बाबा और सालासर दर्शन करके बुधवार काे सभी लाेग पिकअप से वापस लौट रहे थे।
लाैटते समय राजस्थान के दौसा जिले में करीब चार बजे दौसा-मनोहपुर रोड पर बापी के पास एक कंटेनर ने यात्री पिकअप काे टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कुल 11 लाेगाें की माैत हाे गई। इनमें नाै मृतक एटा जिले हैं और दाे फिराेजाबाद जनपद के रहने वाले हैं। मृतकाें में इसके अलावा हादसे में घायल आठ लोगाें का गंभीर अवस्था में अस्पतालों में इलाज जारी है।
इस हादसे की जानकारी पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी असरौली ग्राम पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। डीएम ने पीड़ित परिवाराें काे सांत्वना देकर हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। उन्हाेंने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रशासन और पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है और उनकी सहायता प्रशासन की ओर से की जाएगी। डीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार कीमदद के लिए एक टीम दाैसा भेज दी गई है। वहीं गांव में मृतकाें के परिवार के साथ मातम का माहौल है।
दाैसा हादसे में इनकी गई जान
राजस्थान के दाैसा जिले में हुए भीषण हादसे में मरने वालाें में पिकअप सवार एटा के असराैली ग्राम निवासी प्रियंका(25) पत्नी संजीव, शीला(28)
पत्नी जयप्रकाश, सोनम(27) पत्नी रवि,पूर्वी(3)पुत्री संजीव कुमार, लक्ष्य उर्फ निर्मल(6)पुत्र जयप्रकाश, वैष्णवी(7) पुत्री सौरभ, मिष्ठी (एक)पुत्री रवि, बाशू (3)पुत्री मनोज, सीमा(24) पत्नी मनोज उर्फ टीटू हैं। जबकि महक(7)पुत्री श्याम सुंदर व सलोनी(9) पुत्री देवलाल निवासीगण खेरा जिला फिरोजाबाद हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like
मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, आज भी कई जिलों में गिरेगा पानी
कन्याश्री दिवस पर ममता बनर्जी का संदेश : 12 साल पूरे होने पर बेटियों को दी बधाई, बोलीं – हम सिर्फ महिला सशक्तिकरण की बात नहीं करते, करके दिखाते हैं
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला, कहीं तेज तो कहीं मध्यम बरसात, आज के लिए रेड अलर्ट
शादी के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछˈ पति ने टटोला तो उड़ गए होश
मुंबई पुलिस ने एकता कपूर के खिलाफ आरोपों में आपराधिकता की कमी बताई