नई दिल्ली, 18 मई . उत्तरी-पश्चिमी जिले के महेन्द्रा पार्क थाना पुलिस व एनएस मंडी पुलिस चौकी ने वाहन चोरी और मोबाइल फोन चोरी में लिप्त दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और उनके कब्जे से दो चोरी की स्कूटी व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
उत्तरी-पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहुल और जाहिद अली उर्फ अली के रूप में हुई है. दोनों जहांगीरपुरी के रहने वाले है. डीसीपी के अनुसार दोनों शातिर और सक्रिय अपराधी हैं और पहले 28 और 4 मामलों में शामिल रह चुके हैं. राहुल थाना महेन्द्रा पार्क का घोषित बदमाश है.
डीसीपी के मुताबिक शनिवार रात हेड कांस्टेबल सुनील, हेड कांस्टेबल दयाराम और कांस्टेबल दशरथ इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान दो युवक एक स्कूटी पर संदिग्ध हालत में घूमते नजर आए. जब पुलिस ने उन्हें रोका और स्कूटी के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जांच में स्कूटी थाना आदर्श नगर क्षेत्र से चोरी की पाई गई.
उनकी तलाशी में दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जो थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से चोरी किए गए थे. पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर एक और चोरी की स्कूटी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस दाेनाें आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
18 मई से इन राशियों का भाग्य देगा साथ , चमकेगी किस्मत
अमेरिका में बैठ कर रची अमृतसर में कत्ल की साजिश, मां-बाप भी शामिल थे मर्डर में, पूरा मामला जानकर आंखों से निकल आएंगे आंसू
प्रेरणा भारद्वाज को पुन: मेयर चुने जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई
प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शानदार एंट्री
समुद्र की रक्षा अब स्वदेशी ताकत से – अडाणी डिफेंस का बड़ा कदम