मीरजापुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में शुक्रवार को तालाब किनारे बैठे एक मगरमच्छ को ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पकड़ लिया. उसे वन विभाग की टीम को सौंपा गया. वन विभाग ने मगरमच्छ को सुरक्षित अपने साथ ले जाकर डोगरिया बांध में छोड़ दिया.
सुकृत वन रेंजर हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि चौखड़ा गांव निवासी कृष्णानंद के तालाब में गुरुवार सुबह मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तालाब में अधिक पानी होने के कारण वह वापस लौट गया.
शुक्रवार सुबह फिर वही मगरमच्छ तालाब से निकलकर किनारे आ बैठा. इस बार ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और वन विभाग को सूचित किया. हिमांशु ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से डोगरिया बांध में छोड़ दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया
पीएम मोदी के स्वदेशी आह्वान से कुम्हारों की दिवाली चमकेगी, मिट्टी के बने दीयों की मांग में उछाल
करवा चौथ की रात टूटा विश्वास: पत्नी के धोखे को बर्दाश्त नहीं कर सका पति, खुदकुशी की
पहली तिब्बती हिमालयी संस्कृति, कला और पुरावशेष द्विवार्षिक प्रदर्शनी का उद्घाटन
वांग यी ने गाजा संघर्ष पर पहले चरण के समझौते पर चीन का रुख व्यक्त किया