हल्द्वानी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।हल्द्वानी ब्लॉक में गुरुवार को हुए चुनाव में वीरेंद्र सिंह मेहरा को ज्येष्ठ उप प्रमुख और कमल सिंह भंडारी को कनिष्ठ उप प्रमुख के रूप में चुना गया है। इससे पहले मंजू गौड़ निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बन चुकी हैं। इस जीत के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह निगल्टिया और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रही, जिसमें जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। वीरेंद्र सिंह मेहरा और कमल सिंह भंडारी की जीत को हल्द्वानी ब्लॉक में उनकी लोकप्रियता और स्थानीय स्तर पर सक्रियता का परिणाम माना जा रहा है।
मंजू गौड़ के निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद अब उप प्रमुखों के चयन ने क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया समर्थकों ने इस जीत को ब्लॉक के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए हल्द्वानी ब्लॉक के समग्र विकास और जनहित के लिए काम करने का संकल्प लिया है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़
मप्रः श्रीकृष्ण जन्म, जीवन लीलाएं, भक्ति-भजन गायन पर केंद्रित ''श्रीकृष्ण पर्व'' का शुभारंभ
वाराणसी: लंका पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को दबोचा, साथी मौके से फरार
ओडिशा में मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, मुख्यमंत्री ने इतिहास से सीखने का किया आह्वान
वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज से मिले राज कुंद्रा, किडनी दान करने की जताई इच्छा