अगली ख़बर
Newszop

(अपडेट) पिथौरागढ़ एनएचपीसी की सुरंग में सभी श्रमिक सुरक्षित निकले

Send Push

देहरादून, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला एनएचपीसी की सुरंग से सभी 19 अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन, एसडीआरएफ व बीआरओ की संयुक्त टीम ने लगातार प्रयास करते हुए सुरंग में फंसे सभी 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्णतः सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें