अंबिकापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरगुजा जिले में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत पीवीटीजी बाहुल्य ग्रामों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अंबिकापुर ब्लॉक के ग्राम मलगवां खुर्द और रामनगर में संयुक्त ग्राम सभा का आयोजन हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उत्साहपूर्वक शामिल हुए और गांव के विकास कार्यों के लिए सामूहिक रूप से अपनी राय रखते हुए विलेज एक्शन प्लान को अनुमोदित किया.
ग्राम सभा की विधिवत शुरुआत हुई, जिसमें ग्राम मलगवां खुर्द से गोविंद और ग्राम रामनगर से बालों को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. सभा का संचालन एजेंडावार किया गया, जिसमें मनरेगा से स्वीकृत कार्यों की प्रगति, एग्रीस्टैक पंजीयन प्रक्रिया, डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी संबंधी जानकारी विस्तार से साझा की गई. ग्रामीणों को बताया गया कि फसलों का विवरण पंचायत भवन में प्रदर्शित कर दिया गया है, जिस पर किसी भी प्रकार की आपत्ति निर्धारित समयावधि में दर्ज कराई जा सकती है.
ग्राम सभा में जलस्रोत संरक्षण, सड़क मरम्मत, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन वितरण की पारदर्शिता, शिक्षा की गुणवत्ता और मनरेगा कार्यों की नियमितता जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. ग्रामीणों ने इन विषयों पर खुलकर अपनी बात रखी और अधिकारियों ने उनके समाधान का आश्वासन दिया. सभा के दौरान हितग्राहियों को मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन प्रमाणपत्र और शौचालय निर्माण की राशि से संबंधित दस्तावेज भी प्रदान किए गए.
ग्रामवासियों ने स्वच्छता को लेकर भी अहम निर्णय लिया और सर्वसम्मति से यह तय किया कि कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता ग्राही समूह को यूजर चार्ज दिया जाएगा. सभा के अंत में Chief Minister की पाती का सामूहिक वाचन किया गया और ग्रामीणों ने विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया.
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
रोहित और विराट 2027 विश्व कप का इंतजार कर रहे : दिनेश लाड
क्यों आखिर रोहित शर्मा से छीनी गई वनडे में कप्तानी? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने खुलकर बताया
संघ साहित्य परिचर्चा में विद्वानों ने आरएसएस के कार्यों का किया उल्लेख, बताया इतिहास
Sharad Purnima 2025: इस रात करें ये 3 चमत्कारी उपाय, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन!
क्या आप जानते हैं निया शर्मा का हेल्दी चुकंदर चीला बनाने का राज?