कानपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पार्किंग में खड़ी खड़ी लग्जरी कार में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव मिला। 12 दिन पहले वह कानपुर के साकेत नगर स्थित अपनी ससुराल आए थे। बीती रात पत्नी से कहासुनी होने के बाद वह ड्यूटी जाने की बात बोलकर घर से किराएदार के साथ निकले थे। शुक्रवार देर शाम पार्किंग कर्मचारियों ने कार में शव देखा तो इसकी जानकारी जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। तो वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
मृतक की पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले निर्मल उपाध्याय (38) के रूप में हुई। वह सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पुलवामा में थी। मृतक का विवाह साकेत नगर में रहने वाली शशि उपाध्याय के साथ साल 2023 में हुआ था।
पत्नी ने बताया कि करीब 12 दिन पहले वह छुट्टी लेकर उनके उत्तराखंड के मकान में किराए पर रहने वाले संजय चौहान के साथ कानपुर आए थे। गुरुवार की देर रात शराब पीने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। शुक्रवार सुबह निर्मल बिना किसी को बताए कार लेकर चले गए थे।
संजय ने बताया कि निर्मल ने कहा कि उन्हें पुलवामा वापस जाना है इसलिए तुम वापस हो जाओ मैं ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा हूं। शाम के समय एकाएक पार्किंग में काम करने वाले लड़कों का ध्यान उस कार पर गया। संदेह होने पर इसकी सूचना जीआरपी को दी गयी। जब कार का दरवाजा खोला गया। निर्मल मृत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
एसीपी रेलवे दुष्यंत सिंह ने बताया कि कैंट साइड पार्किंग एरिया में लग्जरी कार के अंदर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव मिला था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन