– उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने दी बधाई
भोपाल, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . President द्रौपदी मुर्मू ने Monday को नई दिल्ली स्थित President भवन में Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र सौमित दुबे को “राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च पुरस्कार” प्रदान किया. दोनों विद्यार्थियों को यह पुरस्कार सत्र 2022-23 में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है.
Madhya Pradesh के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने दोनों विद्यार्थियों को “राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च पुरस्कार” प्राप्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत की अस्मिता एवं सामर्थ्य को प्रभावी रूप से विश्वमंच पर परिलक्षित करने का आन्दोलन है. राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य संवेदनशील एवं समाजसेवा भावी श्रेष्ठ नागरिक निर्माण करना है. छात्रा आयुषी एवं छात्र सौमित की यह उपलब्धि न केवल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है बल्कि यह सभी स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अगस्त 2025 में टेलीकॉम बाजार में जियो की बढ़त और BSNL की वापसी
विशाखापत्तनम स्टेडियम में बल्लेबाजों या गेंदबाजों में से किसकी बोलेगी तूती? अगले 2 मैच यहीं खेलेगा भारत
यूरिन में आ रहा है प्रोटीन? नेचुरोपैथ` डॉक्टर ने बताया हल्के में न लें ये दिक्कत, जानें पेशाब से जुड़ी इस समस्या को
सुप्रीम कोर्ट में बिहार एसआईआर मामले की सुनवाई जारी, 3.66 लाख मतदाताओं के नाम हटाने पर सख्त सवाल
विजय राज की 'सोलमेट्स' का नया गाना 'हल्की-सी नमी' हुआ रिलीज