शिमला, 28 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा और अधिकतम तापमान में उछाल आया. मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया गया.
राज्य में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति के केलांग में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान ऊना में 42 डिग्री सेल्सियस रहा. कहीं भी वर्षा या हिमपात की सूचना नहीं है. हालांकि कुछ स्थानों जैसे कि लाहौल स्पीति के ताबो में 41 किमी प्रति घंटे, किन्नौर जिला के रिकांगपिओ और शिमला जिला के कोटखाई में 39-39 किमी प्रति घंटे और कुफरी में 37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज व अगले दो दिन यानी 30 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की आशंका जताई गई है. खासतौर पर 28, 29 और 30 अप्रैल को कुछ इलाकों में लू का असर देखने को मिल सकता है. प्रदेश के मैदानी इलाकों जैसे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में लू का असर अधिक रहेगा.
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को दिन के समय घर के अंदर रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि एक मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम के मिजाज में बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि एक और 2 मई को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है. 3 व 4 मई को भी हल्की बारिश या गर्जन की घटनाएं जारी रह सकती हैं, लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
20 साल पुराने जमीन विवाद को लेकर राजस्थान के इस जिले में बहा खून, चाकूबाजी में 5 लोग बुरी तरह घायल
Elections in Bihar : ओवैसी पर RJD का हमला, बताया BJP की B-टीम, क्या मुस्लिम मतदाताओं को फिर से लामबंद करेंगे लालू-तेजस्वी?
Post Office Scheme: इस योजना में निवेश कर पति-पत्नी हासिल कर सकते हैं हर महीने 9,250 रुपए की पेंशन
मध्य प्रदेश के इन मंदिरों में समृद्ध है शैव परम्परा, इस अनोखी प्रथा के बारे में जानकर होगी हैरानी
सफर हो तो ऐसा! ये हैं दुनिया के 6 शानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले देश! जहां बसें कभी लेट नहीं होतीं, सुकुन से हर यात्री करते है ट्रेवल