रायपुर 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससीएल) क्वालिटी कन्ट्रोल के प्रति जीरो टॉलरेंस के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है I इसके तहत दवा गोदामों से स्वास्थ्य संस्थानों को दवा प्रदाय करने के पूर्व सप्लायर द्वारा आपूर्ति की गयी सभी बैचेस के रैंडम सैंपल को एनएबीएल मान्यता प्राप्त लैब्स से गुणवत्ता परीक्षण कराया जाता हैI जिससे स्वास्थ्य संस्थानों में केवल टेस्ट में पास होने वाली दवाओं का वितरण सुनिश्चित हो I यह जानकारी शुक्रवार की देर रात छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के कार्यालय से विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
उपरोक्त प्रक्रिया के तहत मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स द्वारा वेयर हाउस में सप्लाई किये गए अल्बेंडाजोल टेबलेट्स IP 400 mg (ड्रग कोड – D12) के बैचेस PGT25451, PGT25450, PGT25480, PGT25229 को अस्पतालों में भेजने से पहले राज्य औषधि परीक्षण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला, रायपुर में जांच कराई गयी । जांच में यह बैचेस फेल पाए गए I शासन ने क्वालिटी के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सम्बंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट किये जाने हेतु शो कॉज नोटिस जारी किया गया है I साथ ही सम्बंधित फर्म को दवा गोदामों से ही टेस्ट में फैल बैचेस की सम्पूर्ण दवा को वापस लेने का निर्देश दिया गया है ।
इन बैचेस के अतिरकित इस फर्म द्वारा पूर्व में अल्बेंडाजोल टेबलेट्स IP 400 mg के 14 बैचेस की आपूर्ति की गयी थी जिन्हे नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन में पास होने के उपरांत स्वास्थ्य संस्थाओं को वितरित किया गया थाI
नागरिकों को सर्वोच्च क्वालिटी दवाएं ही उपलब्ध हो इसको सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में वितरित बैचेस से भी एक बार पुनः रैंडम सैंपलिंग कर परीक्षण किये जाने का भी निर्णय लिया गया है I इस हेतु उन बैचेस को टेम्पोरेरी होल्ड पर रखने का निर्देश दिया गया है I सीजीएमएससीएल द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएँगी I
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का समय और अन्य जानकारी
जोनाथन बैली ने अपने करियर से ब्रेक लेने की घोषणा की
Orlando Bloom ने Katy Perry से ब्रेकअप पर की खुलकर बात
आठ साल के अभिजोत के गुर्दे की बीमारी के इलाज का खर्च उठाएगी पंजाब सरकार, सीएम भगवंत मान ने दिया निर्देश
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में 'ह्युमैनिटेरियन जोन' का किया ऐलान