झाबुआ, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने, स्वतंत्रता संग्राम और सांस्कृतिक विरासत में उनके योगदान को स्मरण करने तथा जनजातीय क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास के संदर्भ में 15 नवम्बर को धरती आबा, जनजातीय महानायक बिरसा मुंडा की जयंती को वर्ष 2021 से जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले में भी इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में 11 से 15 नवम्बर तक विभिन्न विभागों के समन्वय से जिलेभर में रथ यात्राएं एवं पैदल यात्राएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय सहभागिता रहेगी. आयोजित यात्रा का नेतृत्व तथा समन्वय संबंधित क्षेत्र के सम्माननीय जनजातीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन द्वारा किया जाएगा. उक्त यात्राओं का समापन दिनांक 15 नवम्बर को किया जाएगा.
जिला कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में इस वर्ष 15 नवम्बर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन पर 1 नवम्बर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आयोजनों की इस श्रृंखला में सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान तथा Madhya Pradesh स्थापना दिवस के अवसर पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसके साथ ही जनजातीय संस्कृति व प्रकृति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिताएं, क्विज प्रतियोगिताएं, जनजातीय गीत, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिताएं, लौह, बांस, काष्ठ शिल्प, मुखौटा कला, मांडना एवं मिट्टी कला प्रदर्शनी, जनजातीय व्यंजन प्रदर्शन एवं पाक कला प्रतियोगिता, जनजातीय महानायकों पर नाट्य मंचन एवं रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. विभिन्न खेल विधाओं में जनजातीय प्रतिभाओं का चयन किया गया.
उक्त पखवाड़े अंतर्गत 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जनजातीय कार्य, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता संरक्षण, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, संस्कृति, राजस्व एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जिलेभर में रथ यात्राएं एवं पैदल यात्राएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय सहभागिता रहेगी. सभी यात्राओं का नेतृत्व तथा समन्वय संबंधित क्षेत्र के सम्माननीय जनजातीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन द्वारा किया जाएगा. उक्त यात्राओं का समापन दिनांक 15 नवम्बर को कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा. इन यात्राओं के दौरान यात्रा मार्ग में आने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही यात्रा के मार्ग में आने वाले सभी महत्वपूर्ण जनजातीय धार्मिक स्थलों पर स्थापित विग्रह की पूजन उपरांत सभा आयोजित की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
You may also like

डिंडौरी में दिव्यांगजन के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन

केरल में 64 लोगों द्वारा एक एथलीट लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला

सड़क सुरक्षा अभियान : अब तक 1.90 लाख नागरिकों को यातायात नियम समझाए

मप्र में तीन दिवसीय इंडियन डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉन्क्लेव 2025 का समापन

जबलपुर में पहली बार हो रहा भारत गोल्फ महोत्सव का आयोजन : फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा पहुँचे





