मुंबई, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांद्रा पूर्व में स्थित भारत नगर में नमाज कमेटी मस्जिद के पास शुक्रवार को सुबह एक ग्राउंड प्लस टू दुमंजिला मकान ढह जाने से 12 लोग घायल हो गए। इन सभी को तत्काल बांद्रा भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इनमें से दो को हालत गंभीर देखते हुए केईएम अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब 5.56 बजे भारत नगर में स्थित चॉल नंबर 37 में एक ग्राउंड प्लस टू दुमंजिला मकान अचानक ढह गया। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची और मौके पर बारह घायलों को तत्काल बांद्रा भाभा अस्पताल में पहुंचाया। मौके पर दो सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी, पांच वरिष्ठ स्टेशन अधिकारी, एक स्टेशन अधिकारी पांच दमकल गाड़ियों, एक जल टैंकर, एक नियंत्रण और कमान अग्निशमन, एक बचाव वैन, एक जल क्विंट बचाव वाहन और एक 108 एम्बुलेंस के साथ राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस स्टेशन की टीम यहां मकान गिरने के कारणों की छानबीन कर रही है।
बांद्रा भाभा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद खाडे के अनुसार इस घटना में कुल 12 व्यक्ति घायल हुए। उनमें से 65 वर्षीय महिला रेहाना अंसारी और 68 वर्षीय पुरुष मोहम्मद अंसारी, दोनों को केईएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। आठ वर्षीय मोहम्मद लारेब इरफान, 57 वर्षीय मुस्तफा इब्राहिम सैयद, 42 वर्षीय शबाना मुस्तफा सैयद, 35 वर्षीय नूरी इरफान खान, 50 वर्षीय मोहम्मद इरफान खान, 22 वर्षीय अब्दुल रहमान इरफान खान, 18 वर्षीय अल्फिया मुस्तफा सैयद, 16 वर्षीय आलिया मुस्ताक सैयद, 80 वर्षीय जाफर जमाल खान और 32 वर्षीय शर्मिन शेख का इलाज बांद्रा भाभा अस्पताल में हो रहा हैं।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
एडहॉक कमेटी और खेल परिषद का विवाद खत्म, फुटेज में देखें जयपुर में घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन पर दोनों हुए एक मत
महाराष्ट्र : विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
महाराष्ट्र सरकार ने सांगली के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया, विपक्ष ने सवाल उठाए
प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर लगाया गंभीर का आरोप
फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं अर्जुन कपूर, शेयर की दमदार बॉडी की फोटो