– इंदौर में इस साल अब तक मिल चुके हैं पांच मरीज
इंदौर, 23 मई . इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के फिर दो नए मरीज मिले हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर पर आइसोलेट किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री भी मिली है. इन्हें मिलाकर शहर में इस साल अब तक कोरोना के पांच मरीज मिल चुके हैं.
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों नए मरीज 30 और 35 वर्ष के युवक हैं. उन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत के बाद प्राइवेट लैब में जांच कराई थी. इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं. इनके फिर से एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे.
इसके पूर्व अप्रैल में कोरोना के दो मरीज मिले थे. इनमें एक युवक था, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला थी. दोनों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. दोनों को अलग-अलग बीमारियां भी थी. इनमें से महिला की किडनी और बीमारियों के चलते मौत हो गई थी. इसके अलावा एक अन्य पॉजिटिव मरीज मिला था. इस तरह इस साल अब तक कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज मिले हैं.
तोमर
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड