पुलिस अधीक्षक नगर कुमार व सीओ हाईवे ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा
मुरादाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर कला निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर
दिया है। रिंकू सिंह की हत्या उसी के ममेरे भाई अरुण ने अपनी पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते की थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी हाईवे राजेश कुमार ने रविवार को पुलिस लाइंस सभागार में एक पत्रकार वार्ता में बताया
कि पाकबड़ा थाना खेत्र के गांव रतनपुर कला निवासी रिंकू सिंह (38 वर्ष) भाजपा का बूथ अध्यक्ष था। वह ग्रोथ सेंटर के पास स्थित फर्म में ठेकेदारी भी करता था। बीते 2 अगस्त को सुबह के समय रिंकू सिंह का शव रतनपुर कला के पुराने सरकारी अस्पताल के गेट के पास मिला था। मृतक रिंकू सिंह के पिता सतवीर सिंह की तहरीर पर पाकबड़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि रिंकू सिंह के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई गई तो पता चला कि वह अपने ही ममेरे भाई अरुण की पत्नी से फोन पर लंबी बात करता था। पुलिस ने गहनता से जांच की तो शक की सुई अरुण के ऊपर टिक गई। जिसके बाद एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार की टीम ने आरोपित अरुण को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की।
एसपी सिटी के अनुसार आरोपित अरुण ने रिंकू की हत्या की बात कबूल कर ली। रिंकू उसका फुफेरा भाई होने के साथ-साथ अच्छा दोस्त था। अरुण का घर मूल रूप से संभल के नरौली में था। रिंकू का उसके घर खूब आना जाना था। आरोपित ने बताया कि उसकी पत्नी और अरुण के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था।
आरोपित ने पुलिस को बताया कि इस मामले में उसने रिंकू के पिता सतवीर को भी बताया, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं। परेशान होकर उसने रिंकू को रास्ते से हटाने की याजना बना डाली। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह जिस फैक्ट्री में लकड़ी का कारीगर है, उसमें मेटल चमकाने वाला केमिकल पाउडर रहता है। वहीं से वह पाउडर लेकर आया और शीशी में घोल कर रख लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरुण ने शराब में केमिकल मिलाकर रिंकू को पिलाकर दिया, जिससे रिंकू की माैत हाे गई।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त जहर की शीशी, शराब का रैपर और गिलास बरामद कर लिया है। आरोपित अरुण को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना पाकबाढ़ा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल बसंत कुमार व एकांत कुमार कांस्टेबल विक्रांत और विजेंद्र सिंह शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
चाय के लिए इतना पागल था ये एक्टर कि शूटिंगˈ के बीच सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीनˈ माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले
चुनाव आयोग क्या 'वोट चोरी और एसआईआर' के मुद्दे पर इन 4 सवालों के जवाब दे पाया
बवोट चोरी का सपना पूरा नहीं होने देंगे : राहुल
'वोटर अधिकार यात्रा' सत्ता पाने के लिए नहीं, लोकतंत्र बचाने के लिए है : मुकुल वासनिक