चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में Punjab के आईपीएस अधिकारी रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार करने के बाद उनके आवास से 5 करोड रुपये की नकदी तथा भारी मात्रा में गहने बरामद किए हैं. सीबीआई ने इस मामले में भुल्लर के बिचौलिए के पास से 21 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. सीबीआई ने यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शुरू की, जो देर रात तक जारी रही.
सीबीआई की तरफ से यह मामला आकाश बत्ता नामक एक स्क्रैप व्यापारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. भुल्लर को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई के 52 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों ने एक साथ मोहाली, चंडीगढ़ तथा Punjab में विभिन्न स्थानों पर जांच की. सीबीआई की तरफ से रात नौ बजे जारी की गई सूचना के अनुसार हरचरण सिंह भुल्लर के आवास से 5 करोड रुपये बरामद किया जा चुके हैं. जिन्हें बैग व अटैची में भरकर रखा गया था.
सीबीआई द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरचरण सिंह भुल्लर के नाम पर पैसों की उगाही करने वाले एक बिचौलिए से 21 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. सीबीआई के अनुसार भुल्लर के आवास से 5 करोड रुपये की नकदी के अलावा डेढ़ किलो गहने, Punjab में कई संपत्तियों के दस्तावेज, दो लग्जरी गाड़ियों की चाबियां, 22 लग्जरी घड़ियां, लॉकर की चाबियां, 40 लीटर विदेशी शराब के अलावा एक डबल बैरल गन, एक पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक एयर गन बरामद की गई है. सीबीआई की ओर से बताया गया कि दोनों आरोपितों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Post Office Scheme – पोस्ट इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा मोटा ब्याज
India vs Australia One Day Series- भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम में सबसे ज्यादा किस बल्लेबाज ने मारे हैं सिक्स, आइए जानते हैं
जबलपुर : पिकअप वाहन आया 11 केवी हाईटेंशन की चपेट में, चालक की मौत, 7 घायल
गुजरात मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, हर्ष संघवी बने उप मुख्यमंत्री
उन्नाव में दर्जनों गांवों की बदलेगी किस्मत, 21 करोड़ से 10 KM लंबी जर्जर सड़क बनेगी चकाचक