– 250 रुपये रक्षाबंधन शगुन के साथ प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में आएंगे 1500 रूपये
भोपाल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार को) राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाड़ली बहनों के खातों में एक हजार 859 करोड़ एक लाख 32 हजार 350 रुपये की राशि का अंतरण करेंगे। इस बार लाड़ली बहनों को नियमित किश्त 1250 रूपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये भी दिये जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक लाड़ली बहना को रक्षाबंधन के पूर्व 1500 रुपये मिलेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह 3:00 बजे नरसिंहगढ़ पहुंचेगे और यहां मण्डी प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर श्रेणी के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी प्रदाय करेंगे। योजना के तहत 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिये 43.90 करोड़ रुपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में नीति आयोग के सम्पूर्णत: अभियान अंतर्गत सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का शुभारंभ भी करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव नरसिंहगढ़ में होने वाले रोड-शो में भी शामिल होंगे। स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5:00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी चैतन्य कुमार काश्यप, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार व गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दर सिंह सौंधिया, विधायकगण मोहन शर्मा, अमर सिंह यादव व हजारीलाल दांगी, ज्ञानसिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष कविता लोकेन्द्र वर्माएवं जनपद पंचायत अध्यक्ष संजूबाई दीवान सिंह होंगे।
गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2023 से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करना है। योजना की पात्र महिलाएं (21 से 59 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्याक्ता महिलाएं) को प्रतिमाह 1250 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना में वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई 2025 तक 6198.88 करोड़ की राशि का व्यय किया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Aaj ka Rashifal 9 August 2025 : मेष से मीन तक, कौन होगा विजेता और किसके लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा
Aaj ka Love Rashifal 9 August 2025 : दिल की धड़कनें तेज होंगी या होंगे दूरियां? पढ़ें आज का लव राशिफल
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
देश के सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 3 महीने में कमाए 44218 करोड़, SBI सबसे आगे