कोलकाता, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा क्षेत्र में साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहे फेंके हुए सिम कार्ड की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो सरगना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दाेनाें आरोपित बुरहान शेख और आसिफ इकबाल सगे भाई हैं।
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुर्शिदाबाद जिला पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें के पास से 311 फर्जी सिम कार्ड और चार पुराने कीपैड मोबाइल फोन जब्त किए हैं। बेलडांगा थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात झुनका इलाके से मास्टरमाइंड आसिफ इकबाल को दबोचा। उसके बाद उसके भाई बुरहान शेख को भी गिरफ्तार किया गया। गिरोह इलाके के लोगों से ऑफर पर मिले सस्ते सिम कार्ड इकट्ठा करता था। एक महीने की वैधता पूरी होने के बाद जब लोग इन सिम को फेंक देते थे, तो आरोपित उन्हें इकट्ठा कर जानकारी निकालते और बाद में भारी कीमत पर साइबर जालसाजों को बेच देते थे। दोनों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन सिम कार्डों की सप्लाई कहां-कहां होती थी और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं।
बेलडांगा के एसडीपीओ उत्तम गड़ाई ने बताया कि इलाके के कई लोग सस्ते सिम इस्तेमाल कर फेंक देते थे और आरोपित उन्हें इकट्ठा कर साइबर ठगों तक पहुंचाते थे। इन कार्डों का इस्तेमाल राज्य के बाहर भी धोखाधड़ी में किया जाता था। पुलिस को शक है कि इससे पहले भी बड़ी संख्या में सिम कार्ड इस नेटवर्क के जरिए बेचे गए हैं।
गौरतलब है कि, राज्य के विभिन्न हिस्सों में आए दिन साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, जिनमें करोड़ों रुपये की ठगी का खुलासा हो चुका है। इससे पहले भी बेलडांगा से हजारों फर्जी सिम कार्ड बरामद किए जा चुके हैं। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शनिवार को बहारामपुर अदालत में पेश किया गया। ———————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा`
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ`
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल`
लड़कियों के प्यार में छिपे राज़: जब दूरियां बनती हैं मजबूरी
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान`