-पश्चिमी बंगाल के निवासी हैं सभी आरोपित,फर्जी आईडी कार्ड्स, नकली स्टांप, लेटरहेड, और कई सरकारी प्रतीकों की कॉपियां बरामद
गौतमबुद्धनगर, 10अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने रविवार को फर्जी पुलिस व इंटेलिजेंस ब्यूरो(आईबी )कार्यालय का भंडाफोड़ किया है। यह फर्जी कार्यालय सेंट्रल जोन के थाना फेस-3 क्षेत्र में इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूराे के नाम से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने इसको संचालित करने के आरोप में पश्चिमी बंगाल के रहने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी आईबी कार्यालय बनाकर लोगों से सत्यापन के नाम पर संपर्क करते थे। वे सरकारी एजेंसियों के नाम और प्रतीकों का दुरुपयोग कर लोगों को डरा-धमकाकर धन भी ऐंठ लेते थे। आरोपित पुलिस जैसा रंग और लोगो इस्तेमाल कर आम जनता को प्रभावित करते थे और खुद को अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी का हिस्सा बताते थे।
आरोपियों ने सेक्टर-70 के बीएस ब्लॉक में फर्जी दफ्तर खोला था, जहां वे इंटेलिजेंस ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में बिभाष चन्द्र अधिकारी, अराग्य अधिकारी, बाबुल चन्द्र मंडल, पिन्टूपाल, समापदमल, और अशीष कुमार हैं।
पुलिस ने मौके से फर्जी आईडी कार्ड्स, नकली स्टांप, लेटरहेड, और कई सरकारी प्रतीकों की कॉपियां बरामद की हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद में भी पिछले दिनों उत्तर-प्रदेश की एसटीएफ की नोएडा इकाई ने फर्जी दूतावास पकड़ा था। उसमें शामिल हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
Aaj ka Mithun Rashifal 11 August 2025 :आज मिथुन राशि वालों की कम्युनिकेशन स्किल्स बनेंगी सफलता की चाबी! जानें कैसे
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया
प्रियंक कानूनगो ने 16 साल की उम्र में सहमति से यौन संबंध की अनुमति पर जताई चिंता
जम्मू: एकनाथ शिंदे ने रक्तदान शिविर में की शिरकत, मानव सेवा की जमकर की सराहना