Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री योगी को धमकी भरा पत्र भेजने वाला गिरफ्तार,

Send Push

-दूसरों को फ़ंसाने के लिए भेज था पत्र

शाहजहांपुर, 08 अप्रैल . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गांव के ही दो युवकों को फंसाने के लिए युवक ने उनके नाम से धमकी भरा पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा था.

सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि इस मामले की उपनिरीक्षक दिनेश कुमार की ओर से सदर बाजार कोतवाली पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गुनारा गांव निवासी अजीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अजीम ने पुलिस को बताया की वर्तमान समय में वो थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में रह रहा है.

वर्ष 2021 में हुए प्रधानी चुनाव में उसने अपनी भाभी जैनब अंजूम को चुनाव में खड़ा किया था. प्रधानी चुनाव में नफीस और आबिद ने दूसरे प्रत्याशियों का समर्थन किया था. एक मामले में नफीस और आबिद ने उसके विरुद्ध पुलिस में गवाही भी दी थी. तभी से वो नफीस और आबिद से रंजिश रखने लगा. वाे दाेनाें को किसी बड़े मामले में फंसाने की फिराक में था. जब उसे पता चला कि नफीस का अपने भाई हफीज से जमीन का विवाद चल रहा है. उसे यह मौका सही लगा उसने सोचा कि नफीस और आबिद इस मामले में जेल चले जायेंगे. नफीस की जमीन पर उसका भाई हफीज काबिज हो जायेगा. जिसके बाद वो किसी तरह उनकी जमीन हड़प लेगा. षड्यंत्र के तहत उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा पत्र नफीस और आबिद के नाम से केरुगंज पोस्ट आफिस जाकर पोस्ट कर दिया. उसे यकीन था कि पत्र में नफीस और आबिद का नाम देख पुलिस उनको गिरफ्तार कर जेल भेज देगी. पुलिस ने आराेपित काे गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.

/ अमित कुमार शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now