फिरोजाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय में बुधवार को जिला सेवायोजन कार्यालय एवं महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में महापौर कामिनी राठौर रही. इस मौके पर विधायक एवं महापौर ने संयुक्त रूप से रोजगार मेला आयोजित कराने की सराहना करते हुए प्रतिभागी नियोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने प्रतिभागी बेरोजगार अभ्यर्थियों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया.जिला सेवायोजन अधिकारी खुशबू शाक्य ने बताया कि रोजगार मेले में 13 नियोजकों द्वारा प्रतिभागी 578 बेरोजगार अभ्यर्थियों में विभिन्न पदों पर कुल 259 बेरोजगार छा़त्राओं का अन्तिम रूप से चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई है. इसके साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रियदर्शनी ने समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों की जानकारी प्रदान की एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मेले का समापन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज एवं सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारियों का योगदान रहा.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है घोड़े` पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने
सहायक पुलिस उप निरीक्षक और दलाल 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बीआईटी मेसरा के दीक्षांत समारोह में 1460 छात्रों को दी गई डिग्री
कोर्ट के आदेश पर 13 वर्षों बाद जमीन पर मिला दखल
साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को किया ब्लैकलिस्ट