मीरजापुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले की थाना पड़री साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी के शिकार एक पीड़ित को उसकी सम्पूर्ण धनराशि 14,998 रुपये वापस दिलाई है।
साइबर क्राइम टीम के उपनिरीक्षक रामनगीना यादव ने शुक्रवार काे बताया कि देवही निवासी पवन कुमार ने थाना पड़री पर शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए साइबर क्राइम टीम ने तत्काल बैंक से सम्पर्क किया और जांच शुरू कर दी। साइबर टीम ने काफी प्रयास करते हुए पीड़ित के खाते में पूरी राशि वापस कराई है। खाते में पैसे वापस आने पर पवन कुमार स्वयं थाना पहुंचकर पुलिस और साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
किरायेदारों के अधिकार: जानें नए नियम और प्रावधान
बेटी को कैसे` बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
प्रेम कहें या` सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
इस मंदिर के` घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
दिल की बहुत` अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर