श्रीनगर/जयपुर/चंडीगढ़, 09 मई . भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया. सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे दांव फेल कर दिए. कूटनीतिक मंच पर देररात अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. अमेरिका के विदेशमंत्री मार्क रुबियो ने दुश्मन की तरह भारत से व्यवहार कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना तत्काल बंद करे.
सैन्य सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने कल रात नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी और गोलाबारी करते हुए बड़ी संख्या में ड्रोन भेजने के प्रयास किए. भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर ऑपरेशन में 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया. इस ऑपरेशन में एल-70 गन, जेडयू-23 मि.मी., शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-यूएएस उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया.
जम्मू और कश्मीर में रातभर तनाव रहा. अब वहां स्थिति सामान्य बताई जा रही है. भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रात भर पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को रोका या मार गिराया.. इस बीच उरी में पाकिस्तान की फौज संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखते हुए स्थानीय नागरिकों की कारों को निशाना बना रही है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कल रात करीब 11 बजे सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उपजे इस तनाव की जद में पंजाब और राजस्थान भी हैं. पाकिस्तान इस आतंकी हमले के जवाब में किए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया हुआ है. बौखलाई पाकिस्तान फौज ने कल रात करीब आठ बजे भारत के विभिन्न शहरों में अकारण हवाई हमले शुरू कर दिए. पड़ोसी की कुत्सित चालों से परिचित भारत की सेना तो पहले ही मोर्चा संभाले बैठी थी. उसने पाकिस्तान की मिसाइलों और लड़ाकू विमानों को हवा में ही नष्ट करना शुरू दिया. इस दौरान भारत ने भी जैसा को तैसा की नीति को अपनाते हुए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, रावलपिंडी, कराची और लाहौर में तबाही मचानी शुरू कर दी.
—————
/ मुकुंद
You may also like
Xiaomi QLED TV FX Pro: Xiaomi ने Amazon Fire TV के साथ भारत में लॉन्च की नई स्मार्ट TV सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स
"न हिंदू, न मुसलमान, हम भारतीय हैं": कर्नल सोफिया कुरैशी की चचेरी बहन शबाना कुरैशी
पाकिस्तानी सांसद ने नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ को बताया 'बुजदिल', बोले – पीएम मोदी का नाम तक न ले सके आप
भारत के रिटेल सेक्टर में 2025 की पहली तिमाही में 169 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्जः रिपोर्ट
भारत की स्वदेशी हथियार प्रणाली के सामने विदेशों पर आश्रित पाकिस्तान विफल