बलरामपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विजयादशमी के अवसर पर बीते गुरुवार को बलरामपुर जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तिमय माहौल देखने को मिला. पूजा के बाद देवी दुर्गा की मूर्ति का पारंपरिक तरीके से देर रात तक विसर्जन किया गया .इस दौरान पूरा वातावरण उत्साह और उल्लास से भर गया.
श्रद्धालुओं ने विसर्जन यात्रा की शुरुआत की. यात्रा में मां दुर्गा की जय जैसे नारे गूंजते रहे. ढोल-धाक की थाप पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे झूमते-नाचते देखे गए. महिलाएं पारंपरिक गीत गाते हुए विसर्जन शोभायात्रा में शामिल हुईं.
नगर की सड़कों से गुजरती यात्रा ने माहौल को पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग दिया. लोग जगह-जगह खड़े होकर मां दुर्गा को अंतिम प्रणाम कर रहे थे. जीवनदायिनी कन्हर नदी तट पर विधि-विधान के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. पुलिस बल की तैनाती से पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
रवींद्र जडेजा ने सिर्फ़ तीन दिन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैसे लिख दी जीत की पटकथा
ट्रेन के AC कोच में सो रहे` थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर
चीन ने टाइफून मत्मो को लेकर जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आवाजाही पर भी होगा असर
MP Police Vacancy: 12वीं पास 43 वर्षीय महिलाएं भी भर सकती हैं फॉर्म, 1.14 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
भारत शांति का पक्षधर, मोदी द्वारा ट्रंप की प्रशंसा पर बोले भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना