गुवाहाटी, 18 अप्रैल . असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि पंचायत चुनाव में एनडीए गठबंधन ने अपराजेय प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि पूरे असम में 37 जिला परिषद सदस्य पदों पर एनडीए समर्थित उम्मीदवारों ने बिना किसी मुकाबले जीत हासिल की है. वहीं, क्षेत्रीय पंचायतों के 280 सदस्य पदों पर भी एनडीए समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
उन्होंने विशेष रूप से न-दुवार क्षेत्र के चारों जिला परिषदों में हुई निर्विरोध ऐतिहासिक जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की चारों जिला परिषद सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने बिना चुनाव के जीत दर्ज की है. इसके साथ ही क्षेत्रीय पंचायत की 19 में से सभी 19 सीटों पर भी एनडीए समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं.
दिलीप सैकिया ने कहा, “हमारे गठबंधन के हर निर्विरोध विजयी उम्मीदवार को हार्दिक बधाई देता हूं और सभी कार्यकर्ताओं को भी मेरी ओर से शुभकामनाएं.”
इसके साथ ही उन्होंने न-दुवार क्षेत्र की ऐतिहासिक जीत के लिए विधायक पद्म हजारिका को विशेष रूप से बधाई दी.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
जेएनयू छात्र संघ चुनाव पर संकट, एबीवीपी ने चुनाव समिति पर लगाया पक्षपात का आरोप
सगे भाइयों का हुआ चट मंगनी पट ब्याह', सुहागरात को दोनों की दुल्हनें कर गयी ये कांड। पूरा मोहल्ले में फैली सनसनी ⑅
ईडी-सीबीआई को आगे कर राहुल गांधी को डराना चाहता है केंद्र : अजय कुमार लल्लू
इसे कहते हैं शेर का शिकार… 'वैभवशाली' पारी का यूं अंत, ऋषभ पंत की बिजली वाली रफ्तार देखी आपने?
माता-पिता बिस्तर पर सोते थे और भाई-बहन नीचे फर्श पर; हर रात बहन करती थी कुछ ऐसा.लड़की की बेशर्मी देख पुलिस भी हैरान ⑅