नाहन, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरु गोबिन्द सिंह महाराज की कृपा से शुरू किए गए दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज बंदी छोड़ दिवस एवं दीपावली त्यौहार को समर्पित जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन और दीपावली का आवश्यक सामान मिठाइयां आदि वितरित की गई है. ताकि यह गरीब निर्धन लोग भी इस पावन त्यौहार को अपने परिवारों के साथ धूमधाम के साथ मना सके.
दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि दीपावली के इस पर्व को लेकर हम सभी को जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद पहुंचानी चाहिए . यह त्यौहार साल में एक बार आता है और जरूरतमंद लोग भी हम सब के साथ मिलकर इस त्यौहार को धूमधाम के साथ मनाएं इसी मकसद के साथ आज 50 से अधिक परिवारों को आवश्यक दीपावली का सामान मिठाइयां और महीने भर का राशन वितरित किया गया है .
उन्होंने बताया कि पिछले 7 सालों से लगातार प्रति माह दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने के लिए कार्य कर रहा है . उन्होंने कहा कि त्योहार के मौके पर रोटी बैंक जरूरतमंद परिवारों को मिठाइयां और अन्य आवश्यक सामान भी उपलब्ध करवाता है.
उन्होंने बताया कि आज यहां आटा चावल दालें चीनी नमक रिफाइंड तेल, मिठाइयां मोमबत्ती दिए आदि जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया पति का` बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते` हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर की` संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीपावली और गोवर्धन पूजा की दी शुभकामनाएं
जशपुर : करमा महोत्सव हमारी प्राचीन और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक: मुख्यमंत्री साय