चित्रकूट, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । तुलसीदास जी की 528 वीं जयंती के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में तुलसीदास की प्रतिमा का अनावरण होना है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अंतर्राष्ट्रीय संत मोरारी बापू एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आदि मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम 31 जुलाई को चित्रकूट स्थित राजापुर में आयोजित होगा। यह जानकारी बुधवार को दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव अभय महाजन ने दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 जुलाई को चित्रकूट के दौरे पर रहेगेें। इस दौरान सीएम योगी राजापुर में रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास महाराज की जन्म जयंती पर आयोजित समारोह में शिकरत करेंगें। इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां में गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे । इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगें।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्रचार-प्रसार की दृष्टि से जिले के सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार को आमंत्रण पत्र के साथ तुलसीदास जी का साहित्य और कलेण्डर देने का कार्य दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ता पिछले एक माह से कर रहे हैं। इस संदर्भ में कर्वी, राजापुर, मऊ में वृहद बैठकों का आयोजन भी हुआ है।
पूज्यपाद गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का अनावरण 31 जुलाई श्रावण मास शुक्ल पक्ष सप्तमी को गोस्वामी तुलसीदास परिसर कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां में किया जाएगा। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के लिए मुख्य रूप से राम कथा मर्मज्ञ मुरारी बापू का भी उद्बोधन होगा। वहीं विशेष रूप से आमंत्रित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के आने की भी संभावना है। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, जिला सहकारी बैंक बांदा चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि तैयारियों में जुटे हुए है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Gifts for Girlfriend- क्या आप गर्लफ्रेंड को करना चाहते हैं खुश तो ये सुंदर चीजें करें गिफ्ट
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने के बाद अब पाकिस्तान के साथ की ऑयल एक्सप्लोरेशन डील, क्या बदल रहा है अमेरिका का रुख?
Health Tips- क्या शुगर के मरीज आम खा सकते हैं, आइए जानते हैं क्या कहते है स्वास्थ्य विशेषज्ञ
Gas Connections Process- नया गैस कनेक्शन लेना हैं, जानिए इसका प्रोसेस
'मालेगांव धमाके के असली साजिशकर्ता कौन थे', संजय निरुपम का सवाल