पानीपत, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत में बुधवार की सुबह गोहाना रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला. शव मिलने के बाद आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया. कुछ ही देर में सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर शव को सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया.
पुलिस की प्राथमिक जांच में युवक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध हालात में मौत का मामला मानकर जांच कर रही है.
सेक्टर 29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि सुबह दुकानदारों से सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक मृत पाया गया. उन्होंने कहा कि मृतक की उम्र करीब 38 वर्ष के आसपास प्रतीत होती है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने युवक को अब से पहले कभी नहीं देखा था.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like

'मैं बहुत सारी खूबसूरत यादें लेकर जा रहा हूं', अभिषेक ने 'पति पत्नी और पंगा' से कहा अलविदा

5 मिनट में जानें, 10,000 की सैलरी को ₹1,00,000 कैसे बनाएं, ये हैं 4 शानदार तरीके!

समाज को वर्गों में बांटकर झगड़े पैदा करना चाहते हैं राहुल गांधी: अनिल विज

रेस्टोरेंट मेंˈ खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒

धूमधाम से मनी देव दीपावली, जगमग हुआ राधा कृष्ण मंदिर




