चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने Punjab की सीमाओं पर कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी ड्रोन निष्क्रिय कर दिये. बीएसएफ ने एक तस्कर को काबू करके हेरोइन भी बरामद की. बीएसएफ ने यह कार्रवाई अमृतसर व फिरोजपुर सैक्टर में की है.
बीएसएफ और अमृतसर एंटी टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने भुल्लर गांव के पास एक Indian तस्कर को गिरफ्तार किया. अभियानों के दौरान 522 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई. अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित थी और इसने नशा तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया.
एक अन्य ऑपरेशन में नेस्टा गांव, अमृतसर के पास एक ड्रोन और 390 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
एक अन्य ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ ने फिरोजपुर व अमृतसर बार्डर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ को असफल बना दिया. बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करने और संभावित तस्करी गतिविधियों को रोकने के लिए की गई.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like

गाजियाबाद: नगर पंचायत अध्यक्ष के पति से 5 करोड़ की रंगदारी की मांग, गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम पर धमकी, FIR

आईटीबीपी का 64वां स्थापना दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं शुभकामनाएं

ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त` में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी

मुथु मास्टर: एक मां की अद्भुत कहानी जिसने लिंग भेद को चुनौती दी

ऑस्ट्रेलिया-भारत खनन साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए फर्स्ट नेशंस बिजनेस मिशन का उद्घाटन




