जबलपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . घमापुर थानांतर्गत कुछ दिनों पहले ननद द्वारा भाभी को भगाकर ले जाने के आरोप का विचित्र मामला सामने आया था. जिसको लेकर पुलिस ने विस्तृत जांच की. जिसमें यह पूरा मामला झूठा निकला. थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने Saturday को बताया कि आशुतोष बंसल ने अपनी बहन पर भाभी को भगाने का आरोप लगाया था, परंतु जांच में यह आरोप पूर्णत: निराधार साबित हुए.
दरअसल, आशुतोष बंसल की पत्नी का अपने पति से घरेलू विवाद चल रहा था. इसी तनाव के चलते पत्नी खुद ही घर छोड़कर चली गई थी. उसके बाद पति आशुतोष ने 17 अगस्त को थाना घमापुर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और संदेह जताया था कि उसकी मामा की बेटी ने संध्या को भगा लिया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और गायब पत्नी को बरामद किया गया. पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह पति के उत्पीडऩ से परेशान होकर घर छोड़कर गई थी और अब वह पति के साथ नहीं रहना चाहती. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पत्नी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. बरहाल जो भी हो परंतु जो आरोप लगाए गए थे उसको लेकर यह खबर सुर्खियों में रही.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
मैं मध्य प्रदेश के साथ यूपी की बहनों का भी भाई हूं : केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हुआ भव्य स्वागत
धनतेरस पर सर्राफा बाजार में काराेबार की धूम
उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप झांसी पुलिस ने पकड़ी
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी` हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने