-लगाया फीकी चाय की दुकान
पूर्वी चंपारण,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी पहुंचने के पहले पूर्वी व पश्चिम चंपारण युवा कांग्रेस के सौजन्य से लगाये गये पोस्टर और जगह-जगह खोले गये फीकी चाय की दुकान ने सियासी पारा को गर्म कर दिया है।दरअसल यूथ कांग्रेस ने यह पोस्टर पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी व चकिया तो पश्चिम चंपारण के चनपटिया स्थित बंद चीनी मिलों को लेकर जारी किया है।यह पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ गई है।
यूथ कांग्रेस के नेताओ ने बताया कि हम लोग यह प्रतीकात्मक विरोध इसलिए कर रहे है,क्योकी 2014 में जब मोदी जी चंपारण आये थे,तो यह बोले थे,कि चंपारण चीनी का कटोरा है,लेकिन यहां की बदतर हालत यहां की बंद चीनी मिल बयां कर रही है।उन्होने उस दौरान यह भी कहा था,कि यहां की बंद चीनी मिलो को खुलवायेगे और उस चीनी मिल में बनी चीनी की चाय पीकर जायेगे।इसलिए हम लोग फीकी चाय की दुकान और यह पोस्टर लगाकर उनके वायदो को याद दिला रहे है। युवा कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है का मोदी जी? अबकी बार मोतीहारी और चनपटिया के चीनी मिल के चीनी के चाय पीके जायेम नु? चाय वाले आ रहे हैं, पूछ लीजिएगा। मेरा झूठ सबसे मज़बूत। फीकी चाय की दुकान।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
पाकिस्तान के पंजाब में बाढ़ से तबाही: 24 घंटे में 63 की मौत, आपातकाल घोषित
अहान पांडे ने 'सैयारा' में अपनी सह-कलाकार अनीत पड्डा का दिल से किया शुक्रिया!
संजय सेठ ने किया कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स का दौरा, रक्षा परियोजनाओं की समीक्षा
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक, जाने इसे बनाने का तरीका˚
हरेला पर्व हमें प्रकृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है: रंजन कुमार