हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . एक प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा मंगलौर राजमार्ग पर देखने को मिला. युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी, जबकि उसका भाई बीच सड़क पर रास्ता रोककर खड़ा हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि प्रेमी ने गुस्से में खुद के सिर पर ईंट से वार कर लिया. हाईवे पर अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती अपने प्रेमी के साथ बाइक पर कहीं जा रही थी. इसी दौरान उसका भाई वहां पहुंच गया और दोनों को रोक लिया. बीच सड़क पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसी दौरान गुस्से में प्रेमी ने पास पड़ी ईंट उठाई और खुद के सिर पर वार कर लिया. देखते ही देखते वह लहूलुहान हो गया. खून से लथपथ प्रेमी को देखकर युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी भैया उसे छोड़ दो, लेकिन वहां भीड़ बढ़ती चली गई.
सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को किसी तरह तितर-बितर किया. पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका और उसके भाई को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आयी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला तीन साल पुराने प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है.
युवती के भाई का कहना है कि दोनों के बीच तीन साल से अवैध संबंध चल रहा था. अब या तो युवक शादी करे या बहन का पीछा छोड़े. वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है और घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती` हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर

Stocks to Buy: आज SCI और Birlasoft समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दिख रहे तेजी के संकेत, दांव लगाना चाहेंगे

ताजा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5` चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत

IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल` बरसात का ही पानी पीता है

बहरीन में तृतीय यूथ एशियन गेम्स में बनारस के शिवांशु पटेल एवं यश्वनी सिंह ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक





