बांकुड़ा, 12 अगस्त (हि .स.)। बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना इलाके में सोमवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चोकाई ग्राम पंचायत के बूथ कन्वीनर सेकंदर खान उर्फ सायन खान (42) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, सेकंदर खान रात में बाइक से घर लौट रहे थे। चोकाई गांव के पास सिच्चा नाले के किनारे अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। तीन गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।
हत्या के पीछे राजनीतिक कारण होने की आशंका जताई जा रही है। तृणमूल का आरोप है कि यह हमला विपक्षी दलों की साजिश का नतीजा है। वहीं, भाजपा ने इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
मां नहीं बन पा रही थी पत्नी फिरˈ पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ
अहान ने अनीत के माथे पर किया KISS तो लोगों ने ढूंढ निकाला आदित्य-श्रद्धा का सेम वीडियो, बोले- बस अंत ऐसा न हो
संजय उपाध्याय का तंज, प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे राहुल गांधी
ट्रंप के बयान के बाद सोने और चांदी के दाम गिरे
न्यूजीलैंड को छोड़कर अब इस देश के लिए खेलेंगे टॉम ब्रूस