शिवपुरी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार दाे युवक गंभीर रूप से घायल हाे गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने दाेनाें घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका ईलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के करणाें का पता लगा रही है।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के कुमरोआ गांव के 22 वर्षीय अरुण धाकड़ और 26 वर्षीय ब्रजभान धाकड़ गुरुवार दाेपहर काे शिवपुरी से अपने गांव लौट रहे थे। इस दाैरान सीआरपीएफ कैंप के पास थीम रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर निकल गया। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में था। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस हिस्से में तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर खतरा बढ़ जाता है, इसलिए चालक सावधानी बरतें। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
टोक्यो: पीएम मोदी से मिलकर गदगद हुए जापानी, बोले 'भावनाओं को टूटी-फूटी हिंदी में व्यक्त करना मुश्किल'
पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर किया नमन, 'राष्ट्रीय खेल दिवस' की दी शुभकामनाएं
Petrol Diesel Price: 29 अगस्त को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल डीजल का भाव, मिलेगा इस रेट में
'दुर्योधन' के घर पहुंचे बाबा बागेश्वर, सफेद कुर्ता पहन रेंज रोवर से उतरे, पैरों में खड़ाऊ संग दिखे चांदी के कड़े
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका`