नालंदा, बिहारशरीफ 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण बीघा स्टेशन रोड स्थित सद्भावना नगर मोहल्ले में बीती देर रात हथियार के बल पर भीषण डकैती को अंजाम दिया गया है।
बुधवार कि देर रात करीब पांच से छह की संख्या में आए बदमाशों ने एक मकान में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की । इस संबंध में पीड़ित श्याम किशोर प्रसाद और उनकी पत्नी शैली देवी ने बताया कि बदमाशों ने घर के मुख्य गेट का ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सबसे पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ दिया ताकि वारदात रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद सो रहे परिजनों को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर अलमारी और पेटियों की चाभी ली और घर में रखे करीब दो लाख रुपये नकद, सोने की चेन, तीन जोड़ी कान की बाली, और एक लॉकेट लूट लिया।
घटना की सूचना गुरुवार को हरनौत थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान कर अग्रतर कारवाई की जा सके।इस संबंध में एक मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
'पटक पटक कर मारेंगे' से 'समुद्र में डुबो देंगे' तक...भाषा विवाद पर राज ठाकरे और निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग तेज़
ट्रंप का भारत और पाकिस्तान के संघर्ष पर नया दावा, कहा- 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे'
सोनार किला' संकट में! हजार साल पुरानी दीवारों में पड़ीं दरारें, इतिहास की अमूल्य धरोहर के सामने खड़ा हुआ खतरा
लॉरेंस बिश्नोई गैंग में दरार के बाद राजस्थान पुलिस सतर्क! टॉप-25 गैंगस्टरों की नई सूची में 12 नए नाम शामिल, गैंगवॉर की आशंका
रूपर्ट मर्डोक, द वाल स्ट्रीट जर्नल, न्यूजकॉर्प पर ट्रंप ने दायर किया मुकदमा