कोलकाता, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को संकेत दिया कि प्रदेश सरकार 2016 के स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती घोटाले में फंसे ‘दागी’ शिक्षकों को ग्रुप सी और डी पदों पर समायोजित करने काे कानूनी विकल्प तलाश रही है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने 2016 की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल ‘निर्दोष’ उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, वर्षों से पढ़ा रहे लेकिन अब अयोग्य करार दिए गए शिक्षकों के भविष्य को देखते हुए सरकार मानवीय दृष्टिकोण से समाधान तलाश रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श कर रही हूं कि जिन ‘दागी’ शिक्षकों को अयोग्य घोषित किया गया है, उन्हें ग्रुप सी और डी पदों पर कैसे नियुक्त किया जा सकता है। जो लोग इतने सालों से पढ़ा रहे हैं, उनके लिए एक रास्ता निकाला जाना चाहिए।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार मुद्दों को राजनीतिक चश्मे से नहीं बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से देखती है।————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
कन्या राशि में आज खर्च बढ़ेगा, लेकिन मेहनत से मिलेगी जबरदस्त सफलता
झाबुआः लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
मंदसौरः संयुक्त किसान मोर्चा ने फसल बीमा मुआवजा की विसंगतियों को लेकर की चर्चा
जबलपुरः कलानिकेतन कॉलेज कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मप्र स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता भिड़े
अनूपपुर: कोलमी में जनसुनवाई एवं योजनाओं की समीक्षा, छूलकारी प्राथमिक शाला में बाउंड्री वॉल का भूमि पूजन