फिरोजाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना फरिहा पुलिस टीम ने रविवार को अपहरण कर युवक की हत्या करने और शव को नहर में फेंकने के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर तीनों को जेल भेजा है। जबकि पुलिस एक अभियुक्त को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है।
थाना फरिहा क्षेत्रान्तर्गत 17 अगस्त को ग्राम बरथरा अम्बेडकर पार्क के सामने से स्वागेश (22) पुत्र स्व भँवरपाल जाटव को विजय पुत्र जगदीश प्रसाद उर्फ जगन सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया था। स्वागेश के घर वापस न लौटने पर 19 अगस्त को अनीता देवी पत्नी भँवरपाल की तहरीरी पर मुकदमा दर्ज किया गया एवं स्वागेश की सकुशल बरामदगी हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना फरिहा पुलिस टीम ने 22 अगस्त को नामजद अभियुक्त विजय पुत्र जगदीश उर्फ जगन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त विजय ने बताया था कि वह स्वागेश को शराब पार्टी करने के लिये बोलकर अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर अवागढ़ ले गया था। जहाँ उसने अपने अन्य साथियों अभियुक्तगण आशुतोष उर्फ अकिंत, चिन्टु, गौरव माथुर को बुलाया और फिर सभी लोगों ने स्वागेश के साथ शराब पी। नशा होने पर स्वागेश को थाना पिलुआ जनपद एटा क्षेत्रान्तर्गत बंथल-कुतुबपुर रोड़ पर नहर की पटरी पर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी तथा कपड़े उतारकर शव को हजारा नहर में फेंक दिया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ रविवार को विवेचना के दौरान प्रकाश में आए वांछित अभियुक्तगण आशुतोष उर्फ अकिंत प्रधान पुत्र मनोज माथुर, चिन्टु पुत्र लटूरी माथुर व गौरव माथुर पुत्र राजपाल माथुर निवासीगण ग्राम पीपल गाँव खटुआ थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस को कचोरा रोड़ पर बनी बम्बा की पुलिया के पास गिरफ्तार किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौतˈ का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
बालतोड़ का इलाज जल्दी कैसे करें? Acharya Balkrishna ने बताया कैसे ठीकˈ होंगे ये फोड़े
पंचर वाले को दिल दे बैठी अमीर घराने की लड़की दूल्हा बनानेˈ के लिए खुद ही कर देती थी टायर में छेद
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ लिवरˈ की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट