– पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाला घग्गर नदी के पुल को जनता को किया समर्पित
– राष्ट्रीय राजमार्ग 5-7 और 152 से होगा सीधा सम्पर्क, लोगों की आवाजाही होगी सुगम
चंडीगढ़, 19 अप्रैल . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाने के ध्येय को पूरा करने की दिशा में शनिवार को 55 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्याय किया. इन परियोजनाओं में 50 करोड़ रुपये की लागत से घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन, सेक्टर 28 व 31 में लगभग 4 करोड़ 64 लाख 59 हजार रुपये की लागत से दो डिस्पेंसरियों के भवनों और बरवाला के गांव कनौली में 74 लाख 38 हजार रुपये की लागत से ग्राम सचिवालय का शिलान्यास शामिल है. इसके अलावा उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के गांव में विकास कार्यो के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज जो उद्घाटन एवं शिलान्यास किए गए हैं, वे पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ उसे एक बेहतर स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में भी मील का पत्थर साबित होंगे.
उन्होंने कहा कि घग्गर नदी पर पुल का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया. यह पुल 360 मीटर लम्बा और 16 मीटर चौड़ा है. अब इस पुल से जीरकपुर, राजपुरा, पटियाला और मोहाली एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा. यह पुल विशेषकर, उन लोगों के लिए एक शॉर्टकट का काम करेगा, जिनको पंचकूला के साउथ सेक्टरों, जीरकपुर या फिर चंडीगढ़ के साउथ सेक्टरों की तरफ आना-जाना पड़ता है. इससे लोगों की करीब 05 से 07 किलोमीटर की दूरी कम होगी व ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. यह पुल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले पी.आर.-7 रिंग रोड का हिस्सा है. जब यह रिंग रोड बन जाएगा, तो पंचकूला ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ को भी यातायात के दबाव से मुक्ति मिल जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में घग्गर पार के सेक्टरों को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है. इस पुल के खुल जाने से सेक्टर-25, 26, 27, 28 और 31 के अलावा, बरवाला-रामगढ़ की तरफ से आने वाले लोगों को भी लाभ होगा. इस पुल का राष्ट्रीय राजमार्ग 5-7 एवं 152 से सीधा सम्पर्क होगा. इसलिए यह पंचकूला और आसपास के पंजाब क्षेत्र के विकास के लिए मील पत्थर साबित होगा.
हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सवेदनशील है क्योंकि स्वस्थ मन में ही स्वस्थ काया का वास होता है. डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए एक हजार डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री के नाते मेरा सपना है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो, इसको लेकर सरकार गंभीर है.
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि घग्गर नदी पर पुल निर्माण की शुरुआत फरवरी 2020 में हुई थी और यह 5 वर्षों में बनकर तैयार हुआ है.
—————
शर्मा
You may also like
गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी: ESIC, EPFO लाभ और सामाजिक सुरक्षा की नई शुरुआत
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का पलटवार, बॉर्डर सील, पानी की आपूर्ति पर रोक!
गन्ने के रस के सेवन से जुड़ी स्वास्थ्य चेतावनियाँ
आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी को मुख्यमंत्री- पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Motorola Razr 60 Ultra and Edge 60 Pro Launch in India Today: Leaked Specs and Prices Hint at Flagship-Level Power