तेलुगु सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी और प्रतिष्ठित अल्लू परिवार की वरिष्ठ सदस्य अल्लू कनकरत्नम का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 30 अगस्त की सुबह करीब 1:45 बजे हैदराबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं।
अल्लू अर्जुन तुरंत पहुंचे हैदराबाद
निधन की खबर मिलते ही पूरा परिवार गहरे शोक में डूब गया। उस समय अल्लू अर्जुन काम के सिलसिले में मुंबई में मौजूद थे। जैसे ही उन्हें अपनी दादी के निधन की सूचना मिली, वे तुरंत फ्लाइट से हैदराबाद रवाना हो गए। हवाई अड्डे से उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे बेहद गमगीन और टूटे हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनके दुख में शामिल हो रहे हैं।
परिवार और फिल्म जगत में शोक की लहर
अल्लू अर्जुन अपनी दादी के बेहद करीब थे और अक्सर परिवार के साथ बिताए पलों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। कनकरत्नम जी के निधन से न केवल अल्लू परिवार, बल्कि पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है। साउथ भारतीय सिनेमा से जुड़े कलाकार और प्रशंसक बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस दुखद घड़ी में परिवार के दूसरे सदस्य और मेगास्टार चिरंजीवी के दामाद तथा सुपरस्टार राम चरण ने भी अपना शेड्यूल रोक दिया है। वे मैसूर में अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें अल्लू कनकरत्नम जी के निधन की खबर मिली, उन्होंने शूटिंग बीच में ही रद्द कर दी और परिवार के साथ खड़े होने के लिए तुरंत लौट आए।
अंतिम संस्कार आज
अल्लू कनकरत्नम जी का अंतिम संस्कार 30 अगस्त को हैदराबाद के कोकापेट में किया जाएगा। परिवार के सदस्य, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों के भी वहां पहुंचने की संभावना है। अल्लू कनकरत्नम जी, अल्लू परिवार की वह स्तंभ थीं, जिन्होंने पीढ़ियों को जोड़कर रखा। उनका परिवार साउथ सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावशाली फैमिली में गिना जाता है। उनके बेटे अल्लू अरविंद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर हैं और पोते अल्लू अर्जुन आज भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
'एक चतुर नार' का टाइटल ट्रैक रिलीज, दिव्या खोसला के डांस ने मचाया धमाल
शाहपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ
आसाराम ने जोधपुर जेल में किया सरेंडर, हाईकोर्ट ने खारिज की थी अंतरिम जमानत याचिका
देश में बनी वस्तुएं ही खरीदें नागरिकः केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान
ग्वालियर पर्यटन कॉन्क्लेव में मिले साढ़े तीन हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री