हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । दीपक रावत हत्याकांड में शामिल आरोपित को पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस हत्या में शामिल प्रेमिका व उसके साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपित पर पुलिस ने ढ़ाई हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक विगत सप्ताह गंगनहर कोतवाली रूड़की क्षेत्र में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी व एक अन्य साथी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में हत्याकांड़ में शामिल युवती व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उनका एक साथी सोनू उम्र 25 वर्ष पुत्र शंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश फरार था। पुलिस ने आरोपित पर ढ़ाई हजार का ईनाम घोषित किया था।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को कड़ी मशक्कत के बाद भागीरथी रेगुलेटर पुल थाना मुरादनगर पुलिस कमिश्नर गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
फडणवीस का बिना नाम लिए 'विपक्ष' पर हमला- पहले देश, अब महाराष्ट्र की बदनामी कर रहे
राजनीति में वैचारिक मतभेद लोकतंत्र का हिस्सा लेकिन अभद्र टिप्पणियां अस्वीकार्य: संजय निरुपम
नोएडा : वाहनों पर नकली रिफ्लेक्टर टेप मिलने पर सख्ती, 10 हजार रुपए तक लगेगा जुर्माना
संजीव सैमसन की चुनौतियाँ: एशिया कप 2025 में ओपनिंग स्थान पर संकट
DSLR की टक्कर के कैमरे वाले 5 Upcoming Smartphones 2025 में मचाएंगे धमाल 2025 में मचाएंगे धमाल