-अयोध्या दीपोत्सव में भव्य कीर्तिमान रचकर Chief Minister योगी पहुंचे निषाद और मलिन बस्ती
अयोध्या, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपोत्सव-2025 में sunday को दो-दो कीर्तिमान रचने के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ Monday सुबह निषाद और मलिन बस्ती पहुंचे. Chief Minister ने स्थानीय लोगों के साथ दीपावली मनाई. उन्होंने बच्चों को मिठाइयां, उपहार और फुलझड़ियां वितरित कीं. बुजुर्गों के साथ माताओं-बहनों को भी मिष्ठान और फलों की टोकरी भेंट की. योगी ने कहा कि हर घर में दीप जरूर जलना चाहिए, क्योंकि वह दीप अयोध्या का प्रतीक बनेगा और उसके माध्यम से मां लक्ष्मी का आगमन होगा.
जय श्रीराम के उद्घोष से की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जय श्रीराम, भारत माता की जय और सरयू मैया की जय के उद्घोष के साथ की. उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि दीपावली के पावन अवसर पर मुझे अयोध्या धाम की निषाद बस्ती में आने का अवसर मिला है. जिन्होंने जीवन भर दूसरों को पार लगाने का कार्य किया, आज उनके बीच आकर उनका अभिनंदन करता हूं. जब श्रीराम वनवास जा रहे थे, तब सबसे पहले मित्रता और सहयोग के लिए निषादराज ही आए थे. त्रेतायुग से चली यह मैत्री आज भी अयोध्या धाम के दीपोत्सव के माध्यम से आगे बढ़ रही है.
निषाद बस्ती में विशेष रूप से वितरित की मिठाई
Chief Minister ने कहा कि दीपोत्सव ही आज की दीपावली है. इस उत्सव का आनंद तब और बढ़ जाता है, जब हम सब मिलकर इसमें सहभागी बनते हैं. आज विशेष रूप से निषाद बस्ती में दीपावली की मिठाई देने के लिए उपस्थित हुआ हूं. कुछ लोगों को मैंने अपने हाथों से उपहार वितरित किया है और बाकी सभी के लिए व्यवस्था की गई है. सभी लोग यहां से मिष्ठान लेकर जाएंगे और इस आनंद को अपने घर-परिवार तक पहुंचाएंगे.
स्वच्छता को लेकर की निषाद बस्ती की सराहना
Chief Minister ने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि आपका मोहल्ला साफ-सुथरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतवासी को स्वच्छता के प्रति आग्रही बनाया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे. जो लोग दूसरों का मोहल्ला साफ करते हैं, उनका अपना मोहल्ला भी साफ-सुथरा होना चाहिए. आपने अपनी छोटी सी बस्ती को बहुत सुंदर और स्वच्छ रखा है, इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं.
हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि में दर्शन करने के उपरांत Chief Minister यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग प्रसाद और दीपावली का उपहार लेकर ही जाएं. सायंकाल आतिशबाजी के दौरान सावधानी और सतर्कता बरतें, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे. Chief Minister योगी ने मातगैड मोहल्ला वार्ड संख्या-31 देवकाली और कंधरपुर (मांझी नगर) निषाद बस्ती (वार्ड संख्या-01 अभिराम दास) में घर-घर जाकर मिठाइयां, फलों की टोकरी और दीपावली के उपहार वितरित किए. उन्होंने बच्चों को उपहार भी दिए. इसके बाद टॉफी, चॉकलेट और फुलझड़ियां बांटीं.
बच्चों को दुलारा, सीएम का स्नेह पाकर भाव-विह्वल हो उठा परिवार
Chief Minister ने यहां छोटे बच्चे को गोद में लेकर दुलार भी किया. वह Chief Minister और संत के साथ ही यहां अभिभावक भी भूमिका में भी नजर आए. Chief Minister के साथ परिवार के लोगों ने सेल्फी ली और पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया. Chief Minister योगी आदित्यनाथ से मिलकर, उनका स्नेह पाकर परिवार के सदस्य और मोहल्लेवासी भाव-विह्वल हो उठे.
Chief Minister योगी निषाद बस्ती में दीपावली मनाने के बाद मातगैड कोतवाल मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया और सुखी-समृद्ध प्रदेश की कामना की. इस दौरान उप्र के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
You may also like
महंत स्वामी महाराज का दिव्य दीपावली संदेश-'सच्चा प्रकाश आत्मा का जागरण है'
भारत के खिलाफ वनडे में निकाले विकेट, पूरी एशेज सीरीज खेलना चाहते हैं हेजलवुड
अगले 48 घंटों में मौसम का कहर! इन राज्यों में मूसलाधार बारिश और तूफान की चेतावनी
धन के लिए पुरुषों के वास्तु टिप्स: क्या करें और क्या न करें
दिवाली पर लक्ष्मी जी की आरती: धन और समृद्धि का आह्वान