रांची, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में पदमा एकादशी महापर्व
धूमधाम से बुधवार को मनाई गई। इस दौरान प्रातः काल से श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। प्रातः आरती के बाद श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर कर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों से श्याम प्रभु का मनभावन श्रृंगार किया गया।
साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली और शिव परिवार का भी इस अवसर पर विषेश श्रृंगार किया गया। इसके बाद पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों की ओर से गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हारा हूं बाबा बस तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है… जैसे भजनों की लय पर भक्त श्री श्याम प्रभु की भक्ति में खोए हुए थे।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के फल, मिठाई और मेवे का भोग लगाया गया। महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, नितेश केजरीवाल, प्रदीप अग्रवाल का सहयोग रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
अब इन सामानों पर नहीं देना होगा टैक्स, दूध, पनीर और दवाएं हुईं GST से बाहर, देखें पूरी सूची
कोचिंग सेन्टर बिल को लेकर Dotasra ने साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार की सांठगांठ से पनप रहे...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर एमवाय अस्पताल घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज इंदौर प्रवास पर
जैसलमेर में तनाव! हिरण शिकार विवाद में युवक की हत्या के बाद डांगरी गांव में बवाल, हत्या के बाद हिंसा और आगजनी की घटना