सोनीपत, 8 अप्रैल . सोनीपत पुलिस ने अवैध शराब की
200 पेटियां जब्त की हैं. यह शराब एक महेंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी से बरामद की गई. गाड़ी का मालिक मौके से फरार हाे गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब
को प्लास्टिक की क्रेटों के पीछे गत्ते की पेटियों में छिपाकर रखा था. मामले की जांच
शुरू कर दी गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.
सदर थाने के एएसआई अजय ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सोमवार
रात को गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव बिधल में श्री बालाजी पब्लिक स्कूल
के सामने डिस्पेंसरी की दीवार के पास एक सफेद महेंद्रा बोलेरो पिकअप में अवैध शराब
रखी है. सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लिया.
गाड़ी की आगे पीली नंबर प्लेट थी, लेकिन पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं मिली. आसपास के लोगों
से पूछताछ के बाद भी मालिक का पता नहीं चला.
तलाशी के दौरान गाड़ी में इम्पीरियल स्टाइल मार्का की अवैध
शराब की 200 पेटियां मिलीं, जिनमें प्रत्येक में 48 पव्वे थे. पुलिस ने एक पव्वे को
नमूने के लिए सील किया और बाकी पेटियों को भी सील कर कब्जे में लिया. गाड़ी का रिकॉर्ड
चेक करने पर पता चला कि यह प्रदीप, निवासी गुमड़, सोनीपत के नाम पर पंजीकृत है. उसके
मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह बंद मिला. एएसआई अजय के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली थी कि इस गाड़ी
से अवैध शराब की सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने शराब और गाड़ी को जब्त कर मामला दर्ज
कर लिया है. फरार आरोपी की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
India's Cheapest 6-Airbag CNG Cars in 2025 – Price, Features & Mileage
Yamaha RX 100 Reborn: Iconic Two-Wheeler Set to Make a Modern Comeback in 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर
'छावा' OTT पर बनी डिजास्टर! 800 करोड़ी फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक, इब्राहिम की 'नादानियां' से भी कम व्यूज
Best cooler under 5000 : Amazon पर ऑफर 5,000 रुपये से कम में लाएं घर ये सुपर कूलर