बरेली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । कटरा चाँद खां में हुई गौकशी की वारदात ने उस गिरोह की परतें खोल दीं, जो बरसों से शहर में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहा था। इस संगठित गैंग का सरगना वसीम अहमद निकला, जो न सिर्फ खुद इस गोरखधंधे में लिप्त था, बल्कि मां, पत्नी, बहन, भाई और रिश्तेदारों तक को इसमें शामिल कर रखा था। बारादरी पुलिस ने अब इस पूरे गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए एक बड़ा शिकंजा कसा है। जल्द ही इस गिरोह की अवैध कमाई से खड़ी की गई सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी।
–संगठित गिरोह के पीछे पूरा परिवार
बारादरी थाना क्षेत्र के सेमलखेड़ा निवासी वसीम अहमद पुत्र कफील अहमद ने अपना पूरा परिवार ही इस धंधे में झोंक रखा था। पत्नी हमा समीर कुरैशी, मां फूलबानो, बहन सना, भाई फईम अहमद, बहनोई समेत रिश्तेदार भी गिरोह का हिस्सा बने हुए थे। यह गैंग न सिर्फ गौकशी करता था, बल्कि अवैध हथियारों से लैस होकर इलाकों में दहशत भी फैलाता था। पुलिस के मुताबिक, गिरोह की कई महिला सदस्य भी पहले से ही गौवध और अन्य मामलों में वांछित चल रही थीं।
–पहले से दर्ज हैं कई संगीन मामले
गिरोह के सरगना वसीम अहमद पर अकेले 12 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें गौवध, रंगदारी, अवैध असलहा, जानलेवा हमला, गैंगबंदी और पाक्सो जैसे धाराएं शामिल हैं। उसके साथ-साथ जिन 8 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई है, उनमें फय्याज रहमान, रिजवान उर्फ पिन्ना और कासिम उर्फ शानू जैसे नाम भी शामिल हैं, जो अलग-अलग मोहल्लों से ताल्लुक रखते हैं और पहले भी अपराधों में लिप्त रहे हैं।
–कटरा चाँद खां में गौकशी से हुआ पर्दाफाश
11 अप्रैल को कटरा चाँद खां इलाके में वसीम के घर गौकशी की सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां से जो कुछ मिला था, उसने पुलिस को भी चौंका दिया। मौके से गौवध से जुड़ी आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं और उसी दिन थाना बारादरी में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद से ही पुलिस ने इस पूरे गैंग की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी।
–सम्पत्ति जब्ती की तैयारी
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि यह गिरोह सिर्फ अपराध ही नहीं करता था, बल्कि समाज में तनाव फैलाने का काम भी करता था। एसपी क्राइम मनीष सोनकर और डीएम अविनाश सिंह की मंजूरी के बाद गैंगचार्ट तैयार कर सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल सकता है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
ENG vs IND 5th Test: बारिश ने बिगाड़ा दिन का खेल, लेकिन फिर भी भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 52 रनों की बढ़त
Son of Sardaar 2 और Dhadak 2 का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन: पहले दिन की तुलना
IND vs ENG Day 2 Highlights: यशस्वी जायसवाल के तूफान से बैकफुट पर इंग्लैंड, टीम इंडिया ने दूसरे दिन बोला अंग्रेजों पर हमला
कौन हैं IPS आनंद स्वरूप? बनाए गए NHRC के DG, यूपी सरकार ने जारी किया रिलीज आदेश
ट्रंप संग लंच, चीन की चमचागिरी! क्या पाक जनरल असीम मुनीर अब मना रहे हैं ड्रैगन को?