पानीपत, 16 अप्रैल . इसराना नई अनाज मंडी में तकनीकी खराबी के कारण सभी तोल कांटे बंद हैं. इससे किसानों और आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट कमेटी ने समस्या से निजात दिलाने के लिए पानीपत से तकनीशियनों को बुलाया है. वर्तमान में किसानों को अपनी फसल का वजन कराने के लिए मंडी के बाहर स्थित निजी धर्म कांटों पर जाना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत आढ़ती संगठनों ने एसडीएम आशीष वशिष्ठ को दी.
आढ़ती संगठन की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को कांटों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं. मार्केट कमेटी के एसडीओ प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में सभी कांटों का निरीक्षण किया जा रहा है. एसडीओ प्रदीप शर्मा के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रालियों की संख्या अचानक बढ़ जाने के कारण कांटों के सेल में खराबी आ गई. जिस कारण कांटे पर एक कोने पर रखने से वजन कम दर्ज हो रहा है. तकनीशियनों की टीम इस समस्या से छुटकारा दिलाने में जुटी है. आढ़ती संगठन ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी उपज का तौल बाहरी कांटों से करवाकर मंडी में लाएं, जिससे उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हेफेड की खरीद प्रक्रिया जारी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
Google Quick Share on Samsung PCs to Transition to Samsung Version by May 28
Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न रखें वाशिंग मशीन.. वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी ज्यादा देर ⤙
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश ⤙
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग ⤙
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के आरोपी के पिता का बयान: CCTV फुटेज में दिख रहा व्यक्ति मेरा बेटा नहीं