Road Accident में पिता की मौत, पुत्र घायल
दुमका, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले के दुमका- साहिबगंज मार्ग पर sunday की सुबह मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड़ के पास हुए एक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई . जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान नरेश मरांडी (55) वर्ष के रूप में की गई है. जबकि घायल बेटे का नाम शिवनारायण मरांडी (32) है. घायल को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पिता पुत्र अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेती को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे कि इसी दौरान जामताड़ा की ओर से आ रही सीमेंट लदी एक ट्रक दोनों को रौंदते हुए भाग निकला.
इस घटना में पिता नरेश मरांडी की मौके पर मौत हो गई है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: 2500 रुपये महीना, ऐसे करें आवेदन!
झारखंड जीएसटी धोखाधड़ी सिंडिकेट पर ED का शिकंजा: 15.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां जब्त
34 आंखें, 10 किडनी, 4 दिल... माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं का संकल्प, करेंगे अंगदान
ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन की दिलचस्प कहानी: शादी का कारण बनीं एक्ट्रेस
शैम्पू नहीं, 10 रुपये की यह 'सफेद चीज' रोक देगी आपके बालों का झड़ना, तरीका जान चौंक जाएंगे