बीरभूम, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक परिसर पांच वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। आगामी 3 अगस्त 2025, रविवार से विश्वविद्यालय परिसर में ‘हेरिटेज वॉक’ की शुरुआत होगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कार्यवाहक जनसंपर्क अधिकारी अतिग घोष ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रवीर कुमार घोष ने पहले ही स्पष्ट किया था कि विश्वविद्यालय परिसर को पर्यटकों के लिए फिर से खोलना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। हेरिटेज वॉक की तैयारी इस वर्ष मार्च महीने से शुरू हो गई थी और बीते बुधवार को इसका परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसके बाद प्रशासन ने परिसर को सभी के लिए खोलने का फैसला लिया।
विज्ञप्ति में बताया गया कि हेरिटेज वॉक हर रविवार को आयोजित की जाएगी और पर्यटकों को शांतिनिकेतन के मुख्य विरासत स्थलों का भ्रमण प्रशिक्षित गाइड के साथ कराया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार टिकट दरें तय की गई हैं। रवींद्र भवन देखने के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा। टिकट रवींद्र भवन संग्रहालय के काउंटर से प्राप्त किए जा सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नवंबर से दिसंबर के बीच शुरू की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
अपने स्तन केˈ दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
आशिकी के चक्करˈ में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
सारे मर्द रिलेशनशिपˈ में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ, हो जाएं सतर्क आप भी
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
इन 7 रोगोंˈ को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले