पटना, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव के दूसरे अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर अरवल विधानसभा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी मनोज शर्मा के लिए प्रचार करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने sunday को अरवल के मेहंदिया के नजदीक मसूदा खेल के मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में Bihar को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य नीतीश एवं मोदी सरकार की है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा की पहले Bihar नक्सलवाद, अपहरण, बलात्कार जैसे जघन्य कार्यों के लिए जना जाना जाता था. बारा, सेनारी, बाथे जैसे अन्य ग्रामों में नरसंहार कराकर Bihar को रक्तरंजित किया जाता था, लेकिन जब से Bihar में भाजपा गठबंधन की सरकार बनी है तब से इन सारी चीजों से Bihar को मुक्ति मिली है और Bihar में विकास की रफ्तार तेजी से बह रही है.
उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को अपहरण, बलात्कार, चोरी, डकैती, छिनतई जैसे कार्यो में बढ़ावा दिया जाता था. उन्हें धर्म और जाति के नाम पर बहका दिया जाता था और वह विकास की बजाय इन्हीं चीजों को पसंद करते थे. लेकिन अब यहां की युवा Bihar का विकास होते देखना चाहते हैं. अरवल का विकास होते देखना चाहते हैं. जिसका परिणाम है अब Bihar में कई कल कारखाने, उद्योग धंधे आदि की शुरुआत हो चुकी है.
अमित शाह ने कहा कि Bihar लाल झंडे के नीचे काफी फला-फुला था और लाल झंडा ही यहां की सरकारें चलाती थी और लोगों को परेशान करती थी. अब यहां से लाल झंडे का नामोनिशान मिटा देना है और कमल का फूल खिलाना है और कमल छाप पर ही वोट देना है. मोदी की सरकार पूरे Bihar से नक्सलवाद को समाप्त कर चुकी है और दुबारा नक्सलवाद को फन उठाने नही देगा यह मेरा वादा है.
जिविका दीदियों के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि इनके खाते में 10,000 रुपया मोदी एवं नीतीश की सरकार ने देने का काम किया है लेकिन कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि चुनाव बाद यह रुपया वापस ले लिया जाएगा. मैं आज मधुश्रवा की धरती से यह बता देना चाहता हूं कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह जीवका दीदियों के खाते में आए 10,000 को वापस ले लें. बल्कि अगले दो वर्षों में उनके खाते में दो लाख रुपया सरकार और देगी. हर हाल में सरकार का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. नारियों का उत्थान करना है और नारियों को विकास के रास्ते पर लाना है. मधुश्रवा जो चमन ऋषि की जन्मस्थली है, यह काफी उपेक्षित रहा है. भारत सरकार की ऐसी योजना बनी है कि 25 करोड़ की लागत से मधुश्रवा को विकसित एवं प्रमुख धार्मिक केंद्र बनाया जाएगा, जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है.
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले भारत की यात्रा पर निकले थे. वह यात्रा गरीबों, अल्पसंख्यको, पिछड़ों को कल्याण के लिए नहीं थी बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए थी. मैं यहां की धरती से ऐलान करता हूं कि राहुल गांधी घुसपैठियों को बचाने के लिए कितना भी जोर लगा ले, कितना भी प्रयास कर ले, हर हाल में एक-एक घुसपैठियों को यहां से निकाला जाएगा. घुसपैठी जो बांग्लादेश एवं अन्य जगह से हमारे बीच आ गए हैं. वह यहां राशन, नौकरी सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं में हिस्सेदारी निभा रहे हैं जिससे वास्तविक लोगों को इसका लाभ कम मिल रहा है. भारत सरकार ऐसे घुसपैठियों को चुन-चुनकर देश से बाहर खदेड़ने का काम करेगी चाहे ठगबंधन की सरकार इसके लिए कुछ भी कर लें.
उन्होंने महाबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उनकी बौखलाहट इसलिए है कि यह जाति एवं धर्म की राजनीति करते थे, वे लूट एवं हत्या की राजनीति करते थे, आज इनको करने में नहीं बन रहा है. जब पुनः इनकी सरकार आ आएगी तो समाज में अराजकता फैल जाएगी, खून खराबा के लोग शिकार हो जाएंगे. लोगों का जीवन स्तर छोटा पड़ जाएगा. हर समय असुरक्षा का माहौल कायम हो जाएगा. इसलिए किसी भी परिस्थिति में किसी भी हाल में Bihar में भाजपा की सरकार बना कर ही देना है. यहां राजग गठबंधन की तरफ से पांच पांडव सत्य का चुनाव लड़ रहे हैं और निश्चित तौर पर अगर सरकार बनती है तो इन पांच पांडवों के द्वारा Bihar की बेहतरीन के लिए काफी प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने राम मंदिर पर कहा कि करीब 500 साल पहले बाबर द्वारा राम मंदिर को तोड़ा गया था लेकिन इसको बनाने का काम सिर्फ और सिर्फ भाजप ने ही किया. जब मोदी की सरकार दूसरी बार सत्ता में आई तो 2019 में अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास रखा गया और 2024 में प्राण प्रतिष्ठा कर दिया गया. यह अयोध्या की सबसे ऊंची मंदिर है. इसी तरह Bihar में भी माता सीता का मंदिर बनाया जाएगा जिसका शिलान्यास कर दिया गया है. Bihar में अगले कुछ ही वर्षों में ही जब माता सीता का मंदिर का निर्माण कर दिया जाएगा तो यहां से सीधा अयोध्या एवं मिथिला के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी जिससे अयोध्या एवं मिथिला की दूरी घट जाएगी.
अमित शाह ने अरवल की चर्चा करते हुए कहा कि 24,000 करोड़ की लागत से अरवल में विकास कार्य किया जा रहे हैं. यहां पर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. यहां पर इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही कई विकास कार्य की शुरुआत अरवल में कर दिए गए हैं. जिसका लाभ इस क्षेत्र की जनता को मिलेगा.
अंत मे अमित शाह ने कहा कि ठगबंधन की सरकार जितना भी प्रयास कर लें 14 नवम्बर को एकबार फिर से राजग की सरकार बनेगी एवं ठगबंधन का सफाया हो जाएगा. अमित शाह ने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी मनोज शर्मा को भारी से भारी मतों से जिताने का लोगों से आवाहन किया.
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like

'ई फैक्स मशीन अमीर लोग के खिलौना बा', जब मुख्यमंत्री रहते टीएन शेषन पर बमके लालू यादव, 1995 के बिहार चुनाव की कहानी

दिल्ली क्राइम 3: क्या नई चुनौतियों का सामना करेंगे वर्तिका चतुर्वेदी?

अकेले मेंˈ बैठा था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप﹒

भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ कर विवादों में घिरे शशि थरूर, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

टिकट कीˈ लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन﹒





