सिलीगुड़ी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में चल रहे मादक पदार्थ के काले कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अख्तर अली (33) है। आरोपित के दुकान से पुलिस ने 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विश्वास कॉलोनी में रहने वाला अख्तर अली अपने घर में किराना दुकान चलाता है। दुकान की आड़ में वह कालियाचक से ब्राउन शुगर लेकर आता और बिक्री करता था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस शनिवार दोपहर ग्राहक बनकर दूकान में पहुंचा। इस दौरान अख्तर से मादक पदार्थ की मांग की। बाद में आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित की दुकान से 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है। आरोपित को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठेˈ थे सचिन क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुनˈ हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
बासी रोटी और दूध: डायबिटीज नियंत्रण का अनोखा उपाय
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं येˈ हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देना सिखाता है?