हरिद्वार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में 2 दिन पूर्व रायसी-बालावाली मार्ग पर हुए बवाल में पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार सहित 101 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें विधायक सहित 11 लोग नामज़द हैं।
गौरतलब है कि सोमवार 8 सितंबर को खानपुर थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने हंगामा करते हुए पिकअप वाहन में आग लगा दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया था। जिसमे सिपाही मोहित खंतवाल और किशोर नेगी घायल ही गए थे।
खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि भीड़ ने रोड जाम किया हुआ था। पुलिस जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही थी, तभी उग्र भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस टीम के साथ भी धक्का मुक्की की, इस वजह से दो सिपाही भी घायल हो गए थे।हंगामे की खबर सुनकर क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे। कई घंटे के हंगामे के बाद मामला शांत हुआ था।
अब इस मामले में पुलिस ने भीड़ द्वारा बलवा कर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मामले में खानपुर विधायक उमेश कुमार, शुभम, विनोद, अरूण, निवासीगण डुमनपुरी, सुनील, दीपक, जगपाल, निवासीगण कलसिया, सब्जपाल, अंकुश, गौरव निवासीगण बालावाली और नब्बे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दुनिया की खबरें: अमेरिका में चार्ली किर्क के हत्यारे का अब तक सुराग नहीं और इन एशियाई देशों में जाग चुकी है जेन-जी
'मैंने नरक देखा है'` 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
18,000 की सैलरी में थीं खुश… दुबई की चकाचौंध छोड़ बेंगलुरु को क्यों याद कर रही ये भारतीय महिला?
सहेली के प्यार में` औरत से बना मर्द लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़ माथा पीट रहे दोनों
BJP गुंडागर्दी पर उतरी.. यह अच्छा संदेश नहीं.. संजय सिंह को हाउस अरेस्ट किए जाने पर भड़के केजरीवाल-उमर अब्दुल्ला