हैदराबाद, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला के पास आज सुबह लगभग छह बजे हुए सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा में हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर एक टिपर के यात्रियों से भरी बस को टक्कर मारने से हुआ. बस का दायां हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिपर बस पर पलट गया. बस लगभग करीब 70 यात्री सवार थे. इनमें से ज्यादातर यात्री छुट्टी के बाद हैदराबाद लौट रहे थे. इनमें विद्यार्थियों की संख्या अधिक बताई जा रही है. हादसे में घायल अनेक लोगों की स्थिति गंभीर है. टिपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव टिपर में फंसा रहा. अब तक 10 शव चावला अस्पताल पहुंचाए गए हैं.
दुर्घटना के बाद स्थानीय वाहनचालकों ने मदद की और यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इस हादसे के कारण चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस मौके पर है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. स्थानीय विधायक और मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे हैं. गंभीर रूप से घायल 20 से अधिक यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like

Bank Holiday: कल 5 नवंबर को देश के कई शहरों में बैंक रहेंगे बंद, जानें RBI ने क्यों और कहां कहां दी है बैंकों की छुट्टी

मप्रः मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में आज से बीएलओ करेंगे घर-घर संपर्क

(अपडेट) मप्र में भैरुघाट पर भिड़ंत के बाद गहरी खाई में गिरी बस और कार, 3 लोगों की मौत

तवेˈ में मक्खन की तरह पिघलने लगेगा हार्ट में जमा ब्लॉकेज, ये पांच घरेलू उपाय आएंगे काम﹒

दिल्लीः जटिल सर्जरी करके दी नवजात को जिंदगी, बच्चा परजीवी जुड़वां के साथ हुआ था पैदा





